कानपुर, चीन के बहान शहर से शुरू हुआ कोविड-19 पूरे विश्व में मानव जाति के लिए काल बनकर उभरा है,जिसके कारण रोजाना पूरे विश्व में हजारों इंसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है,उसी कोविड19 का असर भारत के अन्य शहरों के साथ कानपुर नगर में भी देखने को मिल रहा है,नगर में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस गत दिनों नवाबगंज के एनआरआई सिटी में मिला था परंतु जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी नगर में कोरोना पॉजिटिव केस में दिन- ब-दिन वृद्धि देखने को मिल रही है,नगर में कोविड-19 का आंका वर्तमान में एक दर्जन के पार पहुंच गया है जिस कारण नगर प्रशासन इस अनदेखी बीमारी के प्रति पहले से और ज्यादा सजग हो गया है,इसीलिए जिला प्रशासन ने पहले से ज्यादा सख्त कदम उठाते हुए उन इलाकों को सील कर दिया है,जहां कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा नजर आ रहा है और उन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर घर- घर जाकर संदिग्ध कोरोना संक्रमित की पहचान शरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनसार निल जिलाधिकारी कानपुर ब्रह्म देव . राम तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग की 120 टीमें बनाई है।जिनको निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमित क्षेत्र के साथ-साथ समस्त नगर क घर घर जाकर काराना सादग्ध का जाच कर जिससे विश्व में हाहाकार मचाने में वाले इस अनदेखे दश्मन से मुकाबला किया जा सके जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्राधिकारी अनवरगंज सैफुद्दीन बेग के नेतृत्व में गम्मू खां का हाता,बेकन गंज,तलाक महल, कर्नलगंज,छोटे मियां का हाता, नीली पोस रोड,कायस्थाना रोड,रहमानी मार्केट आदि क्षेत्रों के निवासियों का घर घर जाकर परीक्षण किया व जानकारी की के उनके घर में किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम,बुखार आदि कोई बीमारी तो नहीं है,अगर किसी व्यक्ति में ऐसा लक्षण पाया जाता है तो उसका समय से इलाज किया जा सके।और नगर में पैर पसार रहे अनदेखे दुश्मन को रोका जा सके।क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज देवेंद्र विक्रम सिंह व प्रभारी निरीक्षक बेकनगंज नवाब अहमद, उप निरीक्षक आसिफ सिद्दीकी, राजकुमार, सिपाही लुकमान, राहुल, शबाना, मोहम्मद अजहर, शादाब अली, आदि लोग र