कानपुर --- आज मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गनाइजेशन की तहसील टीम के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आज रतनपुर पनकी में असहाय गरीबों के बीच में मानवता की भोजन बैंक के अन्तर्गत भोजन वितरण किया गया। जिसमें तहसील के संरक्षक अशोक शुक्ला जी तहसील प्रभारी योगेश अग्निहोत्री तहसील अध्यक्ष शिवाकांत भारा यागेश आग्नहात्रा तहसाल अध्यक्ष शिवाकात शुक्ला तहसील वरिष्ठ ४ उपाध्यक्ष विनीत शुक्ला तहसील के कोषाध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा तहसील के सचिव समाज कल्याण विजय शंकर सिंहतहसील के सचिव विजय तिवारी जी महिला सचिव संजीव कुमारी मिश्रा जी। आदि के विशिष्ट सहयोग से भोजन बैंक का काम आज बड़ी उत्साह से किया गया टीम के साथ में और भी बहुत सारे समाज सेवक संस्था र के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे जिसमें कानपुर युवा टीम से जुड़े हुए राजीव द्विवेदी जी भी दूसरी संस्था के राजीव अवस्थी जी श्रीकांत । मिश्रा जी आदि बहुत से समाज सेवकों ने मिलकर मानवाधिकार संरक्षण संरक्षण ऑर्गनाइजेशन के इस कार्य को आगे बढाया ।